22 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं 49 पाव देशी प्लेन शराब के साथ 3 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
March 18, 2024थाना जांजगीर, थाना पामगढ़, चौकी नैला पुलिस की कार्यवाही
आरोपियों (01) पी नारायण अनंत उम्र 38 साल निवासी केसला थाना पामगढ़ (02) समेलाल पटेल उम्र 54 वर्ष निवासी ओवराइकला चौकी नैला थाना जांजगीर (03) राजेंद्र उर्फ हरिचरण पैगवार उम्र 37 साल निवासी पचेड़ा थाना जांजगीर के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चाम्पा : विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जिला पुलिस जांजगीर द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 17/03/2024 को अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही किया गया जिसमे थाना पामगढ़ क्षेत्र में आरोपी पी नारायण अनंत निवासी केशला के कब्जे से 12 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब चौकी नैला क्षेत्र में आरोपी समेलाल पटेल निवासी ओवराइकला के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब थाना जांजगीर क्षेत्र में आरोपी राजेंद्र उर्फ हरिचरण पैगवार निवासी पचेड़ा के कब्जे से 49 पाव देशी प्लेन शराब एवम परिवहन में प्रयुक्त एक मोटर सायकल जुमला शराब कीमती 6120/₹ को बरामद किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध अलग अलग अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 17.03.24 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना जांजगीर से निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, प्रधान आरक्षक आलोक शर्मा, थाना पामगढ़ से उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़ , सउनि नरेन्द्र डिक्सेना, आर. मुकेश कमलेश, अनुज खरे, चौकी नैला से उप निरीक्षक भागवत प्रसाद डहरिया का योगदान रहा।