22 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं 49 पाव देशी प्लेन शराब के साथ 3 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चाम्पा : विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जिला पुलिस जांजगीर द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 17/03/2024 को अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही किया गया जिसमे थाना पामगढ़ क्षेत्र में आरोपी पी नारायण अनंत निवासी केशला के कब्जे से 12 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब चौकी नैला क्षेत्र में आरोपी समेलाल पटेल  निवासी ओवराइकला के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब थाना जांजगीर क्षेत्र में आरोपी राजेंद्र उर्फ हरिचरण पैगवार निवासी पचेड़ा के कब्जे से 49 पाव देशी प्लेन शराब एवम परिवहन में प्रयुक्त एक मोटर सायकल जुमला शराब कीमती 6120/₹ को बरामद किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध अलग अलग अपराध  धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया जाकर  विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 17.03.24 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही मे थाना जांजगीर से निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, प्रधान आरक्षक आलोक शर्मा, थाना पामगढ़ से उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़ , सउनि नरेन्द्र डिक्सेना, आर. मुकेश कमलेश, अनुज खरे,  चौकी नैला से उप निरीक्षक भागवत प्रसाद डहरिया का योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!