जशपुर जिला के आदिम जाति विभाग के अंतर्गत् संचालित छात्रावास-आश्रमों के लिए सामग्री स्व सहायता समूह से क्रय करने के निर्देश

जशपुर जिला के आदिम जाति विभाग के अंतर्गत् संचालित छात्रावास-आश्रमों के लिए सामग्री स्व सहायता समूह से क्रय करने के निर्देश

December 23, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के दिशा-निर्देश में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित 204 छात्रावास-आश्रमों, प्रयास, एकलव्य विद्यालयों और क्रीड़ा परिसर मेें ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजनान्तर्गत जशपुर जिले के सक्रिय स्व-सहायता समूहों से क्रय किया जाना है।

आदिम जाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त बी.के.राजपूत ने बताया कि शासन द्वारा छात्र-छात्राओं को भोजन सहाय, शिष्यवृत्ति, पोषण आहार हेतु प्रदत्त राशि में से मेस संचालन-नाश्ता, भोजन के लिए, सार्वजनिक वितरण प्रणाली अन्तर्गत संचालित उचित मूल्य की दुकान से प्राप्त होने वाली सामग्रियों तथा रसोई के लिए उपयोग में लाये जाने वाले ईंधन को छोड़कर, आवश्यक सभी सामग्री जैसे राशन और सब्जी सहित एवं छात्र-छात्राओं के दैनिक उपयोग में लगने वाली सामग्री जैसे नहाने, कपड़े धोने के साबुन, वाशिंग पाउडर, केश तेल, टूथ पेस्ट, ब्रश आदि स्व-सहायता समूहों से अनिवार्य रूप से क्रय करने के आदेश जारी किए गये हैं।