आबकारी विभाग ने की अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही, 1100 किलो महुआ लाहन बरामद कर किया गया नष्ट

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, रायगढ़ : आगामी लोकसभा निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में जिले में आदर्श आचरण संहिता लगते ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है। घरघोड़ा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक जितेश नायक को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सराईपाली थाना पूँजीपथरा के जंगल में भारी मात्रा में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है। सूचना मिलते ही आबकारी उपनिरीक्षक अपने दल के साथ ग्राम सराईपाली में जंगल पहाड़ ऊपर पहुँचे जहाँ दो चढ़ी भट्ठी मिली एवं तीन प्लास्टिक जरीकेन प्रत्येक में 10-10 लीटर भरा महुआ शराब एतीन प्लास्टिक जरीकेन प्रत्येक में 5-5 लीटर भरा महुआ शराब, एक प्लास्टिक डिब्बे में भरी 50 लीटर महुआ शराब कुल 95 लीटर महुआ शराब ग्यारह नीले रंग के प्लास्टिक डिब्बों में भरा प्रत्येक में 100-100 किलो महुआ लाहन (फर्मेंटेड वाश) कुल 1100 किलो महुआ लाहन बरामद किया गया। दल को आता देख आरोपी जंगल में भाग गये। मौके पर समस्त सामग्री को जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत लावारिस प्रकरण दर्ज किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!