FST द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान चेकिंग पॉइंट्स बनारी में संदिग्ध मिले नगदी 7,95,000/₹, पुलिस ने किया जप्त

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चांपा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिला पुलिस द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए लगातार अवैध शराब की कार्यवाही, संदिग्ध ब्यक्तियो की चेकिंग की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 18.03.2024 को थाना जांजगीर क्षेत्र के ग्राम बनारी तिराहा चौक में नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों को सघन चेकिंग की जा रही थी।

चेकिंग दौरान FST टीम के द्वारा कार वाहन क्रमांक सीजी 11 B J -4345 में सवार अमित कुमार थवाईत उम्र 37 वर्ष निवासी खोखरा थाना जांजगीर सवार थे, कार को रोकवा कर चेकिंग किया गया जिसके पास से नगदी ₹ 7,95,000/ रुपए पाया गया।  जिसके संबंध में पूछताछ कर रकम रखने के संबंध में  नोटिस दिया गया जो  कोई वैध दस्तावेज नही होने से अपराध से संबंधित होने की मांकुल संदेह के तहत जप्त  कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। जिसकी जानकारी कर्यपालिक् मजिस्ट्रेट और GST  विभाग को भेजी जा रही है, एवम नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही में FST टीम के सहकारिता निरीक्षक अमर नाथ राठौर, दुष्यंत राठौर, निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, महिला आर श्यामा जयसवाल, आर. गोपाल रजवाड़े एवं टीम के लोगों का सरायनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!