ई-जिला प्रबंधक और जनपद सीईओ कुनकुरी सम्मानित, जशपुर कलेक्टर ने उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया प्रशंसा पत्र

ई-जिला प्रबंधक और जनपद सीईओ कुनकुरी सम्मानित, जशपुर कलेक्टर ने उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया प्रशंसा पत्र

March 19, 2024 Off By Samdarshi News
Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने ई-गर्वनेंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी के ई-जिला प्रबन्धक नीलांकर बासु को अपने दायित्वों के साथ-साथ मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग, कम्युनिकेशन प्लान, निर्वाचन सॉफ्टवेयरों का सुचारू संचालन, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग एवं निर्वाचन कार्यों की ऑनलाईन मॉनिटरिंगसिस्टम तैयार किया जाकर सुचारू रूप से समयावधि में संचालित किए जाने पर उपरोक्त उत्कृष्ठ कार्य के लिये प्रशंसा पत्र देखकर सम्मानित किया है।       

 इसी प्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुनकुरी कमलकान्त श्रीवास को सशक्त जशपुर के तहत् श्रमवेन शिविर का कुनकुरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बन्दरचुआं, बेमताटोली, लोधमा, गड़ाकटा, जोकारी घटमुण्डा, कलिवा, बरांगजोर, केराडीह, ढोढीबहार, खण्डसा, गिनाबहार एवं जामचुआ में श्रमवेन आयोजन करने और शिविर में 1300 प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण समयावधि में करने के साथ ही 161 आवेदन पत्रों में विकलांग व्यक्तियों का विकलांग प्रमाण पत्र तैयार किया गया। कलेक्टर ने उक्त उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रशंसा के पात्र बताते हुए सम्मानित किया है।