निर्वाचन की प्रत्येक गतिविधियों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की जशपुर कलेक्टर ने ली बैठक
March 19, 2024समदर्शी न्यूज़, जशपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रवि मित्तल ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की प्रत्येक गतिविधियों के लिए नियुक्त जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक ली। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही 16 मार्च से आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। जिले में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान और 4 जून को मतगणना होगी। कलेक्टर ने निर्वाचन की तैयारियों के तहत सभी नोडल अधिकारियों को उन्हें सौंपे गए दायित्व का निर्वहन गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन के लिए कर्मचारियों की व्यवस्था, प्रशिक्षण कार्यक्रम, निर्वाचन नामावली, ईवीएम, व्हीव्हीपॅट की उपलब्धता, रूट चार्ट, मतदान सामग्री, कानून एवं व्यवस्था, वाहन, कंट्रोल रूम, स्वीप गतिविधि, वेब कास्टिंग, एमसीएमसी,मतपत्र मुद्रण, मतगणना एवं स्ट्रांग रूम के बाहर की व्यवस्था एवं बैरिकेडिंग, विद्युत, पेयजल, चिकित्सा व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, वीडियो ग्राफी आदि के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार,डीएफओ श्री जितेन्द्र उपाध्याय, अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर,सर्व एसडीएम सहित सभी गतिविधियों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।