जशपुर जिले में मनाया गया वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे : 83 जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क डेंचर का किया गया विवरण
March 21, 2024जिला व विकासखंड स्तर पर मुख स्वास्थ्य संबंधी वृहद जन जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
समदर्शी न्यूज़, जशपुर : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विपिन कुमार इंदवार के मार्गदर्शन में जिला कार्यक्रम प्रबंधक गणपत नायक के सहयोग से विगत् दिवस 20 मार्च 2024 को राष्ट्रीय मुख्य स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस का जिला चिकित्सालय एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आयोजन किया गया। जिसमें मेगा डेंचर कैंप अंतर्गत जशपुर जिले के 83 जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क 50 पूर्ण व 33 आंशिक डेंचर का विवरण जिला एवं विकासखंड स्तर पर किया गया।
कार्यक्रम अंतर्गत दंत रोगियों के लिए 20 मार्च का दिन खास रहा। जिला चिकित्सालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 20 मार्च को वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे मनाया गया। जिसके तहत जिला व विकासखंड स्तर पर मुख स्वास्थ्य संबंधी वृहद जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के तहत विद्यालय स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध लेखन के साथ साथ दंत रोग विशेषज्ञ सह जिला नोडल अधिकारी डॉ.अभिषेक श्रीवास्तव एवं समस्त विकासखंड में सेवा दे रहे दंत चिकित्सकों के द्वारा अपने अपने विकासखंड में निःशुल्क दंत रोग जांच शिविर व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित जनसमुदाय एवं स्कूली बच्चों को दंत रोग के संबंध विस्तार से जानकारी देते हुए इसके रोकथाम एवं बचाव के संबंध में ज्ञानवर्धक जानकारी साझा किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला डॉक्टर चिकित्सालय के डॉ प्रिया प्रिंसेस, मनोर विकासखंड से डॉ कांति प्रधान, लोदाम से डॉ अशोक लकड़ा, दुलदुला से डॉ अभिषेक श्रीवास्तव, कुनकुरी से डॉ निरंजन भगत, फरसाबहार से डॉ अमित जायसवाल, पत्थलगांव से डॉक्टर आशीष अग्रवाल बगीचा से डॉ संध्या कुजूर, कांसाबेल से डॉ गीतिका कुजूर एवं समस्त दंत सहायकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।