राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों में फाईलेरिया संक्रमण ज्ञात करने रात्रिकालीन सर्वे 20 से 28 मार्च तक, जिले के चिन्हांकित आठ ग्रामों में किया जाएगा रात्रिकालीन सर्वे
March 21, 2024सकारात्मक पाये जाने पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा 12 दिवस तक खिलाई जाएगी डीईसी की गोली
समदर्शी न्यूज़, जशपुर : राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अन्तर्गत् डब्ल्यूएचओ के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशानुसार जिला के फाईलेरिया प्रभावित क्षेत्र में 5 से 9 साल के बच्चों में फाईलेरिया संक्रम ज्ञात करने रात्रिकालीन सर्वे 20 से 28 मार्च 2024 तक चयनित ग्राम मनोरा विकासखण्ड के कांटाबेल, जशपुर विकासखण्ड के भुड़केला, पत्थलगांव विकासखण्ड के बागबहार एवं शहरी पत्थलगांव, दुलदुला विकासखण्ड के दोतीमारा, कुनकुरी विकासखण्ड के नोनपानी, फरसाबहार विकासखण्ड के सिंगीबहार और बगीचा विकासखण्ड के कोपा में रात्रि 8.30 से 12 बजे तक किया जाएगा।
रात्रिकालीन माइक्रोफाईलेरिया सर्वे के दौरान फाईलेरिया के सकारात्मक पाए गए प्रकरणों के परिवार के सभी सदस्यों तथा आस-पास के 50 घरों में रात्रिकालीन सर्वे किया जाएगा। सकारात्मक पाये जाने पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा 12 दिवस तक डीईसी की गोली खिलाई जाएगी।