अवैध शराब पर कुनकुरी पुलिस की दबिश, आठ लीटर महुवा शराब के साथ आरोपी को पकड़ा, आबकारी एक्ट में मामला किया दर्ज

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, कुनकुरी : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 20.03.2024 को कुनकुरी पुलिस ग्राम भ्रमण एवं आबकारी एक्ट की कार्यवाही हेतु ग्राम कुंजारा श्रीटोली, ढोंगाअम्बा की ओर रवाना हुआ था कि मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम ढोंगाअम्बा मांझाटोली का हरिश सिंह महुआ शराब बना कर बिक्री कर रहा है एवं रखा है।

सूचना पर गवाह गोविंद राम दिवान एवं कुलदीप पोर्ते साकिनान ढोंगाअम्बा को धारा 160 जा.फौ. का नोटिस देकर तलब कर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ रवाना होकर ग्राम ढोंगाअम्बा मांझाटोली हरिश सिंह के घर पहुंचकर दबिश दिये हरिश सिंह घर मे उपस्थित मिला जिसे महुआ शराब बना कर बिक्री करने एवं रखने के संबंध में पूछताछ करने पर हरिश सिंह अपने घर अंदर से एक मटमैला पीला रंग का प्लास्टिक डिब्बा 15 लीटर क्षमता वाली में भरा महुआ शराब निकाल कर अपने आंगन में पेश किया जिसे धारा 91 जा. फौ. का नोटिस देकर महुआ शराब रखने व बिक्री करने के संबंध में किसी प्रकार का पास परमिट, लायसेंस या वैध दस्तावेज हो तो पेश करने को कहा गया जो हरिश सिंह के द्वारा किसी प्रकार का कोई पास परमिट, लायसेंस नहीं होना लेख कर देने पर आरोपी हरिश सिंह के कब्जे से एक 15 लीटर क्षमता वाली मटमैला पीला रंग के प्लास्टिक डिब्बा मे भरा करीब 08 लीटर महुआ शराब कीमती 800 रूपये एवं महुआ शराब बिक्री रकम 100 रूपये जुमला 900 रूपये को उक्त गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया ।

आरोपी हरिश सिंह पिता स्व. ईश्वरी प्रसाद सिंह उम्र 28 वर्ष सा. ढोंगाअम्बा मांझाटोली थाना कुनकुरी जिला जशपुर (छ.ग.) के विरुद्ध अपराध सदर का सबूत पाये जाने से मौके पर देहाती नालशी चाक कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी को दिनांक 21.03.2024 को विधिवत गिरफ्तार किया गया ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!