पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शांतिपूर्ण तरीके से आगामी लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न कराने हेतु जिले के विभिन्न थानों में नशे के विरूद्ध जशपुर पुलिस की कार्यवाही : 10 प्रकरणों में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर की गई वैधानिक कार्रवाई एवं 04 प्रकरणों में 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – जशपुर : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु श्री शशिमोहन सिंह (I.P.S.) पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा जिले के विभिन्न थाना/चौकी में जुआ-सट्टा एवं अवैध मादक पदार्थों के परिवहन एवं बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

➡इसी तारतम्य में दिनांक 20 मार्च 2024 को जिला जशपुर के विभिन्न थाना/चौकी में अवैध महुआ शराब पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 62 लीटर से अधिक महुआ शराब कुल कीमत 7,340/- रूपये एवं नगदी रकम 750/- रूपये जप्त कर कार्यवाही की गई।

➡कुल 14 प्रकरणों में थाना-बगीचा में 05 प्रकरण, थाना-बागबहार में 03 प्रकरण, थाना-कुनकुरी में 02 प्रकरण एवं थाना-जशपुर, थाना-दुलदुला, थाना-नारायणपुर, थाना-सन्ना में 01-01 प्रकरण दर्ज किया गया। 04 प्रकरणों में 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया एवं 10 प्रकरणों में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह (I.P.S.) पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर (छत्तीसगढ़) ने जिला-जशपुर के सभी थाना/चौकी को जुआ, सट्टा एवं अन्य अवैध गतिविधियों की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है, सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कजा रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!