तोरवा पुलिस एवं आरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही : अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाला आरोपी चढ़ा तोरवा पुलिस के हत्थे, आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.
March 21, 2024आरोपी विनोद बिहारी बेहरा पिता स्वर्गीय घसीनाथ बेहरा उम्र 29 साल निवासी ग्राम खडहटा थाना रेडाखोल जिला संबलपुर (उड़ीसा) के विरूद्ध थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 109/2024, धारा 20बी, एनडीपीएएस एक्ट हुआ पंजीबद्ध.
आरोपियों के कब्जे से कुल 11.845 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा किया गया जप्त, थाना तोरवा की अवैध नशे पर कार्यवाही जारी
समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु. से.) के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं अवैध नशे पर लगातार कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री उमेश कश्यप एवं सी.एस.पी. (कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध गांजा बिक्री करने वालों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया गया।
इसी दौरान टीम को सूचना मिली थी कि बिलासपुर रेलवे स्टेशन गेट नंबर 4 के आगे बुधवारी बाजार जाने के रास्ता में एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिसकी सूचना पर तत्काल संदिग्ध आरोपी भाग न जाये, इसलिये थाना तोरवा स्टॉफ की टीम सूचना-स्थल पहुंचकर आरपीएफ की टीम के साथ घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया। जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम विनोद बिहारी बेहरा पिता स्वर्गीय घसीनाथ बेहरा उम्र 29 साल निवासी ग्राम खडहटा थाना रेडाखोल जिला संबलपुर उड़ीसा बताया गया। जिसके कब्जे से 12.845 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 2,34,000/- रुपये जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है, पूछताछ जारी है।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा, आरपीएफ निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर, उपनिरीक्षक एक यह बंदे, सहायक उपनिरीक्षक एस. बी. द्विवेदी, सहायक उपनिरीक्षक भरतलाल राठौर, प्रधान आरक्षक रमेश पटेल, आरक्षक नीरज, आरक्षक आलोक, आरक्षक पुरुषोत्तम भारद्वाज, आरपीएफ बिलासपुर आरक्षक यशपाल टंडन, आरक्षक प्रमोद चौहान, आरक्षक उदय पाटले का सराहनीय योगदान रहा है।