मुख्य मार्ग पर बेतरतीब खड़ी वाहनों पर यातायात पुलिस ने की चालानी कार्यवाही, 14 भारी वाहनों का 27,000/- रूपये  का काटा गया चालान….!

मुख्य मार्ग पर बेतरतीब खड़ी वाहनों पर यातायात पुलिस ने की चालानी कार्यवाही, 14 भारी वाहनों का 27,000/- रूपये  का काटा गया चालान….!

March 21, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज – रायगढ़ : तमनार क्षेत्र में सड़क निर्माण होने से इन दिनों रायगढ़-पूंजीपथरा मार्ग पर भारी वाहनों का दबाव अधिक है। मंगलवार 19 मार्च को पूंजीपथरा मार्ग पर अव्यवस्थित भारी वाहनों से मार्ग बाधित हो गया था। यातायात पुलिस के जवान यातायात व्यवस्था बनाने में जुटे थे। उसी समय यातायात डीएसपी रमेश चन्द्रा हमराह स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे। इस दरमियान मार्ग को बाधित कर सड़क पर वाहन खड़ा करने वाले 14 वाहन चालकों का चालान काटा गया। जिसमें 14 वाहनों से 27,000/- रूपये का समन शुल्क की वसूली की गई है। विदित हो कि सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा यातायात नियमों का पालन ना करने वालों पर कार्यवाही के स्पष्ट निर्देश दिये गये है।

इसी क्रम में कल 20 मार्च को थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी द्वारा ग्राम तराईमाल नलवा गेट के सामने  लोक मार्ग बाधित कर खड़े वाहन ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एल 1901 के चालक एवं जिंदल पार्क गेट के सामने सड़क पर ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 10 बीपी 9654 खड़ी करने वाले वाहन के चालक पर पृथक-पृथक धारा 283 आईपीसी के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।