आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से कानून व्यवस्था कायम रखने हेतु नशे के विरुद्ध सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ अभियान के अंतर्गत एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही
March 21, 2024थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा प्रतिबंधित इंजेक्शन एवं सिरप बिक्री के मामले में संलिप्त आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
आरोपिया के कब्जे से एम्पुल ब्यूरोनार्फिन इंजेक्सन एवं कोडिन फास्पेड सिरफ किया गया जप्त।
समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से कानून व्यवस्था कायम रखने हेतु नशे के विरुद्ध ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ अभियान के तहत् एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई, थाना मणीपुर पुलिस द्वारा प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन एवं सिरप बिक्री के मामले में तस्कर की गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है।
दिनांक 21/03/2024 को थाना मणीपुर पुलिस को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि दर्रीपारा निवासी पप्पू साहू नामक व्यक्ति द्वारा भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन और सिरफ अपने स्कूटी में रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है, उक्त सूचना तस्दीकी के लिए विधिवत् रूप से पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए, मुखबीर द्वारा बताये स्थान व हुलिया के व्यक्ति को रेड कर पकड़ा गया, तथा सफेद रंग के एक्टीवा स्कूटी क्रमांक सीजी 15 डीएम 2946 की तलाशी ली गई, जिसके अन्दर काले प्लास्टिक में 07 नग एम्पुल ब्यूरोनार्फिन इंजेक्सन एवं 07 नग कोडिन फास्पेड सिरफ जुमला कीमती 1178.00 रूपये बाजारू कीमत 4900.00 रूपये मिला, तथा उपरोक्त नशीली पदार्थों के खरीदी-बिक्री करने के संबध्ां में दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु कहा, किन्तु आरोपी द्वारा किसी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, जिससे समक्ष गवाहान जप्त कर आरोपी के विरूद्व सबूत पाये जाने पर विधिवत् रूप से एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया।
सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण कायम रखने के लिए नशे के विरुद्ध ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ अभियान के तहत् कार्यवाही जारी रखी जायेगी।