सरगुजा पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण कायम रखने हेतु आर्म्स एक्ट की कार्यवाही

सरगुजा पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण कायम रखने हेतु आर्म्स एक्ट की कार्यवाही

March 21, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण कायम रखने हेतु आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है, थाना मणीपुर पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट के मामले में विधिवत् कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार की गई, जिसके कब्जे से एक तलवार नुमा नंगा कटार जप्त किया गया है।

मामले का विवरण इस प्रकार है, कि दिनांक 21/03/2024 को जरिये मोबाईल फोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ, कि आम जगह सांडबार नाका के पास अनावेदक अंशु सोनवानी अपने हाथ में एक तलवार नुमा नंगा कटार लेकर आम रास्ते में राहगीरों को डरा-धमकाकर पैसे की मांग कर रहा है, थाना मणीपुर पुलिस द्वारा तत्काल पुलिस टीम तैयार कर मौके पर पहुंची, जहां पर अनावेदक के द्वारा अपने हाथ में एक तलवार नुमा नंगा कटार पकड़कर आम लोगों को डराते-धमकाते पाया गया, मौके पर गवाहों के समक्ष विधिवत् रूप से अनावेदक से कटार रखने संबंधी वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस जारी की गई, जो कटार रखने संबंधी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, मौके पर आरोपी अंशु सोनवानी को हिरासत में लेकर उसके विरूद्व 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।

मामले में गिरफ्तार आरोपी अंशु सोनवानी पिता इन्दर सोनवानी, उम्र 19 वर्ष, साकिन सांडबार, थाना मणीपुर, जिला सरगुजा (छ.ग.)

सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण कायम रखने हेतु आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। मामले में थाना मणीपुर पुलिस सक्रिय रहे।