थाना कोटा क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले आठ लोगों के विरुद्ध 151 जा.फौ. के अंतर्गत की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, भेजा गया जेल !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले में आगामी होली त्यौहार एवं पंचमी के त्यौहार के मद्देनजर थाना अंतर्गत निगरानी/गुण्डा बदमाश एवं क्षेत्र के असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए धारा 151, 107, 116(3) जा.फौ. के अंतर्गत इस्तगाशा तैयार कर न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी-कोटा में पेश किया गया।

जहाँ सभी आरोपीगण – 01.हिमांशु वर्मा पिता महेंद्र वर्मा उम्र 19 साकिन गनियारी थाना कोटा, 02.अभिषेक वर्मा उर्फ़ बागडू पिता सनी वर्मा उम्र 20 वर्ष साकिन गनियारी, 03.कुनानू वर्मा उर्फ नानू पिता लेखराम उम्र25  साल साकिन  गनियारी, 04.सरातु वर्मा पिता बहोरन वर्मा उम्र 36 साकिन गनियारी, 05.नीलेश वर्मा उर्फ बामरी पिता बागडू उम्र 18साल साकिन गनियारी, 06.विकास वर्मा उर्फ बागड़ा पिता धर्मेंद्र वर्मा उम्र 19 साल साकिन गनियारी, 07.शिवचरण मेरसा पिता जेठूराम उम्र 44 साल साकिन नरोतीकापा थाना कोटा, 08.दीपक यादव पिता मालिक राम यादव 23 साल साकिन कृष्णा नगर बेलगहना चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर को जेल भेजा गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!