सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण शांतिपूर्ण एवं भय-मुक्त वातावरण कायम रखने हेतु की गई आर्म्स एक्ट की कार्यवाही, मामले में आरोपी के कब्जे से नंगी तलवार की गई जप्त.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण कायम रखने हेतु आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट के मामले में विधिवत् कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से एक नंगी तलवार जप्त की गई है।

प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है, कि दिनांक 22 मार्च 2024 को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति प्रतापपुर नाका स्थित मैरिन ड्राईव के पास हाथ में नंगी तलवार लेकर आने-जाने वाले लोगों को डरा-धमका रहा है। जिसकी सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर जाकर देखा गया तो एक व्यक्ति हाथ में प्रतापपुर नाका स्थित मैरिन ड्राईव के पास नंगी तलवार लेकर लहरा रहा है व आने-जाने वाले राहगीरों को अकारण गाली-गलौज कर भयभीत कर रहा है। उक्त व्यक्ति को गवाहों की मदद से पकड़कर काबू में लेकर उसके हाथ से तलवार लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम राजा झारिया, उम्र 29 साल, निवासी केदारपुर मिशन चौक, पहुना दुकान के पास का रहने वाला बताया। जिससे नोटिस जारी कर तलवार रखने संबंधी वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु कहा गया, जिसके द्वारा तलवार रखने संबंधी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। मौके पर आरोपी राजा झारिया को हिरासत में लेकर उसके विरूद्ध 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।

सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण शांतिपूर्ण एवं भय-मुक्त वातावरण कायम रखने हेतु आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। मामले में थाना कोतवाली पुलिस सक्रिय रह

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!