जशपुर : मनरेगा कार्य स्थलों पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान एवं शपथ कार्यक्रम
March 22, 2024समदर्शी न्यूज़, जशपुर : जिले में स्वीप कार्ययोजना के क्रियान्वयन की दिशा में मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस ओर वर्तमान में जिले के ग्रामीण ईलाकों पर मनरेगा के कार्यस्थलों में उपस्थित श्रमिकों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से जोडने सहित उन्हे मताधिकार का प्रयोग करने प्रोत्साहित किया जा रहा है। वहीं 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा मतदाताओं का अन्य मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए समझाईश दी जा रही है।
इसी तारतम्य में जिले के बगीचा जनपद पंचायत अंतर्गत पंडरापाठ, बूटगा, सामरबार,बंबा, सुलेसा, दुलदुला जनपद पंचायत अंतर्गत लोरो, चटकपुर, गट्टीमुद्दा, जशपुर जनपद पंचायत अंतर्गत जुरतेला, पुरना नगर, पुत्तीचौरा, कांसाबेल जनपद पंचायत अंतर्गत सुजीबाहर, केंदाडांड, खूंटीटोली, दोकडा, जुमायीकेला, बांसबाहर, पोंगरो, लामडांड, सजापानी, चोंगरीबहार, खुटेरा, कुनकुरी जनपद पंचायत अंतर्गत खरवाटोली, दाराखरिका, मनोरा जनपद पंचायत अंतर्गत डंडगांव, सुरजला, पत्थलगांव जनपद पंचायत अंतर्गत बालझार, फरसाबहार जनपद पंचायत अंतर्गत फरसाबहार, कोरगामांल, खरीबहार, सिगिबहार ,जबला, केरसाई, महुआडीह में में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् श्रमिकों ने हर एक निर्वाचन में सहभागिता निभाने सहित मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली।
इस दौरान सरपंच, सचिव, तकनीकी सहायक व रोजगार सहायकों और पंचायत सचिवों और पंचायत प्रतिनिधियों सहित श्रमिकों ने मानव श्रृलंखा बनाकर अन्य मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने सहित मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।