जशपुर : नवसंकल्प शिक्षण संस्थान के 9 छात्र सीजीपीएससी प्री में हुए सफल

जशपुर : नवसंकल्प शिक्षण संस्थान के 9 छात्र सीजीपीएससी प्री में हुए सफल

March 22, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : जिला खनिज न्यास मद अंतर्गत जिला कलेक्टर रवि मित्तल एवं जिला सीईओ अभिषेक कुमार के नेतृत्व में संचालित नवसंकल्प शिक्षण संस्थान के कुल 9 छात्र-छात्रों ने राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 2023 में सफलता का परचम लहराया है | इन सभी छात्रों ने नवसंकल्प के विभिन्न बैच में रह कर परीक्षा की तैयारी की है | संस्थान के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया की इस वर्ष पीएससी का कटऑफ काफी ज्यादा गया ऐसे में एक साथ 9 छात्रों ने प्रारंभिक परीक्षा पास कर नवसंकल्प के सफलता के क्रम को जारी रखा और यह संस्थान के लिए गौरव की बात है |

सफल होने वाले छात्रों में मनीष राठिया, अरुणा एक्का, अजय कुमार साय, अंशु बाई, तारा बाई, अरविन्द भगत, किरण भगत, दीपक कुजूर, श्यामनाथ कुर्रे शामिल हैं | छात्रों की सफलता में संस्थान के समन्वयक आशुतोष चौबे और विषय विशेषज्ञों विनीत तिवारी, विवेक पाठक, मनीष गुप्ता, शैलेश कोसले, शुश्री खुशबू द्विवेदी ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सफल छात्रों को मेंस की परीक्षा में ध्यान केन्द्रित करने की, टेस्ट सीरीज दिलाने और उत्तर लेखन अधिक से अधिक सुधार करने की सलाह दी | बता दें की पीएससी प्री की परीक्षा 11 फ़रवरी को आयोजित की गयी थी और मेंस की परीक्षा 23, 24, 25 और 26 जून को सभी संभाग मुख्यालय में आयोजित की जायेंगी |