लोकसभा निर्वाचन 2024 : जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर को दिया गया प्रशिक्षण, प्रशिक्षण जितना अच्छा होगा,चुनाव उतना अच्छा से होगा- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के एल चौहान

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, बलौदाबाजार-भाटापारा : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के एल चैहान ने कहा कि निर्वाचन कार्य में प्रशिक्षण महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। जितना अच्छा प्रशिक्षण होगा उतना ही अच्छा चुनाव बेहतर व्यवस्थित तरीके से संपन्न होगा। आप सभी ट्रेनर है आप जितना अधिक कर्मचारी एवं अधिकारियों को बेहतर तरीके से प्रशिक्षित करेंगे उसका सकरात्मक परिणाम चुनाव गतिविधियों में दिखेगा। कलेक्टर ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों को टीम भावना से कार्य कर निर्वाचन की विभिन्न बिंदुओं को बारीकी से समझने सलाह दी है।

कलेक्टर श्री चौहान आज सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन हेतु बनाए गए विभिन्न विधानसभा के मास्टर ट्रेनरो का प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्देश दे रहे थे। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय नोडल ऑफिसर एवं विधानसभावार मास्टर ट्रेनरों का ई.व्ही.एम.मतदान एवं पोस्टल बैलेट के संबंध में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें बिलाईगढ़, कसडोल,बलौदाबाजार एवं भाटापारा विधानसभा के मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण में शामिल हुए। प्रशिक्षण में मतदान प्रक्रिया अंतर्गत पीठासीन अधिकारी का दायित्व, मतदान दल,मतदान सामग्री ईवीएम, मतदाता सूची, सीलिंग कार्य, मतदान पूर्व की तैयारी, मतदान के दिन की तैयारी, मतदान अभिकर्ता, ईवीएम मशीन को जोड़ना, मॉक पोल प्रक्रिया, ईवीएम को सील करने की सामग्री, वीवीपीएटी, मतदाता की चिन्हित प्रति,अमिट स्याही, मतदाता के हस्ताक्षर, मतदान अधिकारी एक, दो, तीन अधिकारी के दायित्व,मतदाता पर्ची, मतदान कक्ष में प्रवेश सहित अन्य बिंदुओं पर बारीकी से जानकारी देकर अवगत कराया गया। साथ ही ईव्हीएम मशीन का भी हैंड ऑन प्रशिक्षण भी दिया गया। उक्त प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री एस.के. तिवारी के द्वारा दी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल,उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर.आर दुबे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!