रात्रि में कंटेनर वाहन को रोकवाकर चालक से मारपीट कर वाहन के डीजल की लूट करने वाले 2 आरोपी सहित 1 खरीददार गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चांपा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जागेश्वर कुर्मी उम्र 35 वर्ष निवासी मजगंवा थाना रहली जिला सागर (म0प्र0) दिनांक 21.03.2024 को थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह ड्रायवरी का काम करता है जो कंटेनकर क्रमांक एमपी-17 सी-6267 को लेकर बलौदा आया था कंपनी द्वारा बी.एस.एन.एल का काम बलौदा,अकलतरा रोड में चल रहा है जो कंटेनर वाहन क्रमांक एमपी-17 सी-6267 को दिनांक 21.03.2024 को रात्रि करीबन 01ः00 बजे कंट्रक्सन साईड में ले जा रहा था कि  एसएसवी अस्पताल के सामने मेन रोड बलौदा के पास पहुंचा था कि पीछे तरफ से आ रही सफेद कलर का बोलेरो वाहन में सवार व्यक्तियों द्वारा इसकी गाडी को हाथ दिखाकर रोकवाया तब प्रार्थी के अपनी गाडी रोकी उसी समय सफेद बोलेरो में सवार अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी को मां-बहन की गंदी गंदी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए अपने हाथ में रखे लोहे के राड से मारा जिससे बांये पैर, कमर में चोंट लगा है और प्रार्थी के जेब में रखे 2200 रूपये को छीन लिया और उसके अन्य 02 साथी जो सफेद बोलेरो वाहन में सवार थे के द्वारा बडी-बडी जरिकेन डिब्बा लेकर आये और बारी-बारी से 200 लीटर डीजल को जरिकैन डिब्बा में भरकर लुट कर अकलतरा तरफ भाग प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 128/24 धारा 341, 294, 506, 323, 394 भादवि कायम कर विवेचना पतासाजी में लिया गया।

विवेचना दौरान आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज एवं प्रार्थी के कथनानुसार अज्ञात व्यक्यिो की पतासाजी किया जा रहा था कि मुखबिर सूचना मिला की घटना में शेखर चंद्राकर एवं नानु पाटले की संलिप्तता है जो हिंद वासरी बिरगहनी के पास घूम रहा है सूचना पर पुलिस टीम रवाना किया गया पुलिस टीम द्वारा हिंद वासरी के पास घेरा बंदी कर दौड़ाकर शेखर चंद्रकार एवं उमराव उर्फ नानू पाटले को पकडा गया जिसे पुछताछ कर मेमोरण्डम लिया गया जो  दिनांक घटना समय को अपने दो अन्य साथी के साथ सफेद रंग के बिना नंबर के बोलेरो वाहन में सवार होकर कंटेनर वाहन के डीजल टंकी का ताला तोडकर कुल 200 लीटर डीजल को प्लास्टिक के जरिकेन में भरकर, लुट कर ले जाना तथा उक्त डीजल को विजय कुमार साहू निवासी तनौद थाना शिवरीनारायण के पास 19,000/₹ हजार रूपये में बिक्री करना तथा बिक्री की रकम को आपस में बाटवारा करना बताया। आरोपीयों की निसानदेही पर लूट किये हुये कुल 200 लीटर डीजल को विजय साहू से विधिवत गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है। प्रकरण में लुट की संपति को खरीदना पाये जाने पर खरीददार विजय साहू के विरूद्ध धारा 411 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से प्रकरण में धारा 411 भादवि जोडी गई। प्रकरण में अन्य आरोपीयगढ़ फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है मिलने पर शीघ्र गिरफ्तारी कार्रवाई की जाएगी।

संपूर्ण विवेचना दौरान आरोपी 01. शेखर चंद्रकार 02. उमरांव पाटले उर्फ नानु पाटले दोनो निवासी बिरगहनी थाना बलौदा 03. विजय कुमार साहू निवासी तनौद थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चापा का उक्त कृत्य अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना  पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 22.03.2024 को  न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक कुमार वैष्णव थाना प्रभारी बलौदा, प्र0आर0 गजाधर पाटनवार, आर श्याम राठौर, संतोष रात्रे, हेमंत साहू, प्रहलाद निर्मलकर का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!