आचार संहिता उल्लंघन पर कार्यवाही : वाहन चेकिंग के दौरान खरसिया पुलिस ने तीन अलग-अलग चार पहिया वाहन से 11,54,693/- रूपये किये गये बरामद…..आचार संहिता का उल्लंघन पाए जाने पर नकदी की गई जप्त…..!
March 22, 2024सभी थाना क्षेत्र के अंतर्गत उड़नदस्ता (FST) और स्थैतिक निगरानी दल (SST) सक्रिय होकर वाहनों के आवाजाही की कर रहे हैं सघन जांच.
समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : आम चुनाव 2024 की घोषणा के पश्चात जिले में आचार संहिता प्रभावशील है। कलेक्टर रायगढ़ श्री कार्तिकेया गोयल एवं पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर चुनावी प्रलोभन सामग्री एवं नगद रुपयों की आवाजाही रोकने सभी थाना क्षेत्र के अंतर्गत उड़नदस्ता (FST) और स्थैतिक निगरानी दल (SST) सक्रिय होकर वाहनों के आवाजाही की सघन जांच की जा रही है।
इसी परिप्रेक्ष्य में आज शाम प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया श्री आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में खरसिया पुलिस द्वारा रायगढ़ चौक पर वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दरमियान खरसिया पुलिस द्वारा एक वेगनार, एक विटारा तथा एक इनोवा कार में काफी मात्रा में नगद रुपये का परिवहन करते पकड़ा गया है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होना पाये जाने पर खरसिया पुलिस द्वारा तीनों वाहनों से कुल 11,54,693/- रुपये नगद जप्ति किया गया है।