चोरी का मोबाईल खरीदकर उसका इस्तेमाल करने वाले एक और आरोपी को सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

December 24, 2021 Off By Samdarshi News

सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 262/21 धारा 457, 380, 411 भा.द.वि. के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध। 

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जशपुर नवाटोली निवासी प्रार्थिया महिला दिनांक 04.11.2021 को थाना सिटी कोतवाली जशपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसी दिनांक के शाम लगभग 06-07 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर इनके घर में घूसकर नगदी रकम 6000 रू. एसबीआई का पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक एवं जिवनी कंपनी का मोबाईल को चोरी कर लिया है। रिपोर्ट पर थाना जशपुर में धारा 457, 380 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान चोरी हुये मोबाईल का पता-तलाश किया गया। विवेचना दौरान प्रकरण के संदेही से पूछताछ करने पर अपना जशवंत कुजूर बताया। संदेही द्वारा उक्त चोरी हुये मोबाईल को किसी अज्ञात व्यक्ति से खरीदना बताकर इस्तेमाल करना बताया। पुलिस द्वारा उक्त चोरी हुये मोबाईल को जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपी का कृत्य धारा 411 भा.द.वि. पाये जाने से जशवंत कुजूर उम्र 18 वर्ष निवासी चिनगाटोली थाना आस्ता, वर्तमान निवास- गिरांग को दिनांक 23.12.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण के अन्य आरोपी फरार है, जिसकी लगातार पता-तलाश की जा रही है। 

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने में निरी. लक्ष्मण सिंह धुर्वे, स.उ.नि. किशन चौहान, प्र.आर. 274 त्रिनाथ यादव, आर. 22 नारायण सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।