पुलिस द्वारा आगामी आम चुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल कायम रखने हेतु ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत की आबकारी एक्ट की कार्यवाही, कुल दो प्रकरणों में 17 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त.
March 23, 2024थाना उदयपुर और बतौली द्वारा की गई कड़ी कार्यवाही.
सरगुजा पुलिस के द्वारा ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत कोचियों के विरूद्ध कार्यवाही लगातार रहेगी जारी.
समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन पर आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल कायम रखने हेतु ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत सरगुजा पुलिस की आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।
सरगुजा पुलिस टीम द्वारा ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत थाना उदयपुर में आरोपी मांधुराम बिंझिया निवासी सोनतराई से कुल 01 प्रकरण में 15 लीटर अवैध महुआ शराब कीमत 1500/- रूप्ये जप्त धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
थाना बतौली में भी आरोपी बब्लू रवि निवासी शिवपुर, जिला सरगुजा के विरूद्ध एक प्रकरण दर्ज कर 02 लीटर अवैध महुआ शराब, कीमत 300/- रूपये जप्त कर धारा 34(1)(क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। आगामी आम चुनाव एवं होली त्यौहार के शांतिपूर्ण एवं भय-मुक्त वातावरण बनाये रखने हेतु आबकारी एक्ट के अंतर्गत कोचियों के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।