जशपुर में भाजपा का होली मिलन समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य में होगा टिकटगंज के करमटोली स्थित सरना निवास में आयोजन, सभी व्यापक तैयारियां पूर्ण

जशपुर में भाजपा का होली मिलन समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य में होगा टिकटगंज के करमटोली स्थित सरना निवास में आयोजन, सभी व्यापक तैयारियां पूर्ण

March 23, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : टिकटगंज के करमटोली स्थित सरना निवास में होली मिलन समारोह कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में है,यहां कार्यक्रम के लिए जोर शोर से तैयारी की गई है। कार्यक्रम को लेकर जशपुर विधायक सहित भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

ज्ञात हो कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी टिकटगंज के करमटोली स्थित सरना निवास में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,यह आयोजन जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत के नेतृत्व में किया जा रहा है,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मौजूद रहेंगे।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री साय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात कर होली पर्व की बधाई देंगे।

विदित हो कि गत 3 वर्ष जशपुर विकासखंड अंतर्गत टिकटगंज के करमटोली स्थित सरना निवास में श्रीमती रायमुनी भगत के नेतृत्व में होली मिलन समारोह आयोजित होता आ रहा है,इस वर्ष भी यहां भाजपा का होली मिलन समारोह रविवार को आयोजित होना है उक्त कार्यक्रम को लेकर सभी व्यापक तैयारी पूर्ण हो चुकी है वहीं कार्यक्रम में शामिल रहने भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति,मंडल कार्यसमिति,शक्ति केंद्र और बूथ के समस्त कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है।

जशपुर विधायक सहित भाजपा पदाधिकारियों ने स्थल निरीक्षण कर लिया तैयारी का जायजा

जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, भाजपा जिला महामंत्री मुकेश शर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश राम भगत,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत,रूपेश सोनी,विजय सहाय,नितिन राय,संतोष सिंह,विकास सोनी सहित अन्य भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम स्थल पहुंच तैयारी का जायजा लिया।यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम सहित अन्य व्यवस्था के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां भी दी गई।वहीं कार्यक्रम के दौरान लोगों की सुविधा और सहयोग के लिए लगभग 30 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को वालेंटियर भी नियुक्त किया गया है।

Advertisements