110 नग एलपीजी सिलेंडर चोरी के प्रकरण में कोतरा रोड पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार……!

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : कोतरारोड़ पुलिस द्वारा ग्राम तारापुर गैस गोदाम से एलपीजी सिलेंडर चोरी के मामले में तीन आरोपियों का ग्राम न्यायालय आंताबिरा (ओड़िसा) से प्रोडक्शन वारंट जारी करा कर रायगढ़ लाया गया, जिनकी फॉर्मल गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई है।

प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 जनवरी 2024 को थाना कोतरारोड़ में एचपी गैस गोदाम के संचालक यशवंत राज सिंह द्वारा थाना कोतरा रोड़ में आवेदन देकर 10 से 16 जनवरी के बीच उनके ग्राम तारापुर गैस गोदाम से 110 नग एलपीजी गैस सिलेंडर कीमत 3,51,320/- रूपये का अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। थाना कोतरारोड में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध नकबजनी का अपराध कायम कर माल मुलजिम की पतासाजी की जा रही थी।

इसी दरमियान कोतरारोड़ पुलिस को उक्त चोरी में संबलपुर ओड़िसा के आशीष सिंह, डेनियल मुंडा केरकेट्टा, देवशीष सेनापति द्वारा चोरी किए जाने की जानकारी मिली। आरोपियों को 15 जनवरी को थाना आंताबिरा जिला बरगढ़ पुलिस द्वारा चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर जिला जेल बरगढ़ दाखिल किया गया था। कोतरा रोड़ पुलिस को जानकारी प्राप्त होने पर ग्राम न्यायालय आंताबिरा में प्रतिवेदन प्रस्तुत कर आरोपियों का प्रोडक्शन वारंट जारी करा कर रायगढ़ लाया गया, जिनकी फॉर्मल गिरफ्तारी की गई।

इस प्रकरण के शातिर आरोपी (1) आशीष सिंह पिता शरद सिंह उम्र 24 साल बराईपाली थाना औरापाली जिला संबलपुर उड़ीसा (2) डेनियल मुंडा केरकेट्टा पिता सुनाउ मुंडा 27 साल निवासी माझीपाली थाना सासोन जिला संबलपुर उड़ीसा (3) देवशीष सेनापति पिता कैलाश सेनापति उम्र 26 साल ग्राम सोनापाली थाना धनुपाली जिला संबलपुर उड़ीसा के विरूद्ध 19 चोरी के मामले अलग-अलग थानों में दर्ज होने की जानकारी मिली है। ये चार पहिया अशोक लीलैंड वाहन ओडी 15 टी- 8412 में 110 नग एचपी गैस को चोरी कर ले गये थे। थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा एवं प्रधान आरक्षक करूणेश राय एवं हमराह स्टॉफ की आरोपियों की पतासाजी में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!