होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने हेतु थाना छाल पुलिस द्वारा ली गई शांति समिति का बैठक !
March 23, 2024प्रशासन से त्यौहार के मौके पर शराब पर रोकथाम के लिए विशेष कार्यवाही करने का किया गया अनुरोध.
समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन पर एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर आज दिनांक 23 मार्च 2024 को थाना प्रभारी छाल निरीक्षक हर्षवर्धन बैस के द्वारा रंगों का त्यौहार होली को लेकर शनिवार को प्रातः छाल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। आयोजित बैठक में सभी समुदाय के लोग सम्मिलित हुए। थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस के द्वारा बैठक में होली का त्यौहार शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द्र के साथ मनाने का आग्रह किया गया।
इसमें सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रशासन से त्यौहार के मौके पर शराब पर रोकथाम के लिए विशेष कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया, कहा गया कि होली के मौके पर शराब विवाद व हंगामा का बड़ा कारण बनता है, इस पर प्रशासन विशेष ध्यान दें। इसके अलावा हाई स्पीड बाइकर्स पर लगाम लगाने की भी मांग की। थाना प्रभारियों ने गंभीरता से लेते हुए इस पर त्वरित कार्यवाही करने का भरोसा दिया। उन्होंने बैठक के माध्यम से वैसे अभिभावकों से जिन्होंने अपने बच्चों को स्पीड बाइक थमा दी है, उनसे अपने बच्चों पर ध्यान देने की अपील की है। साथ ही यह भी कहा कि कार्यवाही होने की स्थिति में किसी की नहीं सुनी जाएगी। बैठक में प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य मालती राठिया के पति नीलांबर राठिया, जनपद उपाध्यक्ष धर्मजयगढ़ श्री रमेश अग्रवाल एवं पत्रकार तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, सरपंच, पंच, आदि उपस्थित थे।