चपले बाजार में मोबाइल चोरी, पॉकेटमारी करने वाले तीन युवकों को खरसिया पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों से चोरी के छः किये मोबाइल बरामद…!

चपले बाजार में मोबाइल चोरी, पॉकेटमारी करने वाले तीन युवकों को खरसिया पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों से चोरी के छः किये मोबाइल बरामद…!

March 23, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर संपत्ति संबंधी अपराधों में अंकुश लगाने सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ एवं कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में प्रशिक्षु आईपीएस श्री आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में खरसिया पुलिस द्वारा चपले बाजार में मोबाइल चोरी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों युवक साहेबगंज झारखंड के रहने वाले हैं, जो भीड-भाड़ में पॉकेटमारी कर मोबाइल की चोरी करते थे।

विगत दिनों ग्राम चपले साप्ताहिक बाजार में मोबाइल चोरी के 06 मामले सामने आए, जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 189, 190, 191, 192, 193, 194/24 धारा 379 आईपीसी के अंतर्गत अपराध कायम किया गया। प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया श्री आकाश श्रीश्रीमाल द्वारा मुखबीर सक्रिय कर चोरी के मोबाइलों को ट्रैक किया गया, जिसमें झारखंड के युवकों का पता चला, जिन्हें आज हिरासत में लिया गया है।

आरोपी (1) सूरज कुमार मण्डल पिता बाबूलाल उम्र 32 वर्ष सा. कल्याणी नया तोला महराजपुर थाना तालझाड़ी जिला साहेबगंज झारखण्ड, (2) प्रदीप महतो पिता गोपीचंद उम्र 18 वर्ष ग्राम गदाई दियारा महाराजपुर थाना तालझाड़ी जिला साहेबगंज झारखण्ड, (3) राहुल कुमार चौधरी पिता पवन चौधरी उम्र 20 वर्ष सा. महराजपुर बाजार थाना तालझाड़ी जिला साहेबगंज झारखण्ड के कब्जे से 06 मोबाइल, (सैमसंग, ओप्पो, इंफीनिक्स और वीवो) कीमत 90,000/- रूपये का जप्त कर आरोपियों को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपित युवक गिरोह बनाकर क्षेत्र में बाजारों से मोबाइल चोरी किया करते थे। आरोपियों की पतासाजी गिरफ्तारी में प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया श्री आकाश श्रीश्रीमाल, सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मी राठौर, सहायक उपनिरीक्षक हेमंत कश्यप, आरक्षक विशोप सिंह, आरक्षक प्रदीप तिवारी, आरक्षक योगेंद्र सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।