पुलिस/सायबर टीम जांजगीर की त्वरित कार्यवाही : 1,21,600/-  रूपये का अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु कब्जे में रखने वाले दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चाम्पा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा श्री विवेक शुक्ला के निर्देशन में जिले में मादक पदार्थ गांजा बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 24 मार्च 2024 को जांजगीर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि 02 व्यक्ति शारदा चौक जांजगीर तरफ से मादक पदार्थ गांजा लेकर नैला रेल्वे स्टेशन की ओर जा रहे है। जिसकी सूचना पर रेड कार्यवाही हेतु सायबर टीम, आरपीएफ टीम को सूचना देकर संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की गई।

घटना स्थल शारदा चौक जांजगीर में दो व्यक्ति मिले, जिन्हें पकड़ कर पुछताछ करने पर अपना-अपना नाम गजपति राणा एवं संजय दास निवासी ढूंगी थाना तूसरा जिला बालंगीर उड़ीसा का होना बताया गया, जिनके पास से दो ट्रॉली बैग के अंदर 10 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसको गवाहों के समक्ष बरामद किया गया, जिसके उपरांत आरोपियों के विरुध्द अपराध धारा सदर का सबूत पायें जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 24 मार्च 2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर एवं सहायक उपनिरीक्षक लंबोदर सिंह, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा, आरक्षक जीवन वैष्णो, आरक्षक नीतीश विश्वकर्मा, आरक्षक इश्वरी राठौर, आरक्षक शिव रॉय सागर, सायबर सेल सहायक उपनिरीक्षक आर. पी. बघेल, आरपीएफ से सहायक उपनिरीक्षक अमरेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक आर पी दिवेदी, प्रधान आरक्षक एस.एस. यादव, आरक्षक पी भारद्वाज का सराहनीय योगदान रहा है

error: Content is protected !!