पुलिस द्वारा आगामी आम चुनाव के दृष्टिकोण से शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल कायम रखने हेतु ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत की गई आबकारी एक्ट की कार्यवाही : पुलिस टीम द्वारा कुल चार मामलों में 12 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त.  

पुलिस द्वारा आगामी आम चुनाव के दृष्टिकोण से शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल कायम रखने हेतु ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत की गई आबकारी एक्ट की कार्यवाही : पुलिस टीम द्वारा कुल चार मामलों में 12 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त.  

March 25, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन पर आगामी आम चुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण कायम रखने हेतु ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत आबकारी विभाग एवं सरगुजा पुलिस की संयुक्त टीम तैयार कर आबकारी एक्ट की लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है।

सरगुजा पुलिस टीम द्वारा ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत थाना लखनुपर के एक प्रकरण में आरोपिया रीता राजवाडे़, निवासी कोरजा, गुमकापारा से 02 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त की गई, थाना लुण्ड्रा के प्रकरण में आरोपी करम सिंह, उम्र 28 वर्ष, निवासी गेरसा से 02 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त की गई, थाना उदयपुर के प्रकरण में आरोपी सौरभ श्रीवास्तव, उम्र 29 वर्ष, निवासी झिरमिटी एवं थाना गांधीनगर के प्रकरण में आरोपी सूरज दास उम्र 35 वर्ष, निवासी डिगमा से साढे़ चार लीटर अवैध महुआ शराब जप्त कर कार्यवाही की गई है। इन चारों आरोपियों से कुल 12 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त की गई है।

उपरोक्त सभी प्रकरणों में आबकारी विभाग एवं सरगुजा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है। आगामी आम चुनाव एवं होली त्यौहार के मद्देनजर आबकारी एक्ट के अंतर्गत कोचियों के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।