मंगला बाजार चौक के पास गांजा बिक्री करने तलाश रहा था ग्राहक, सिविल लाइन पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध की गई एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : मामले के संक्षिप्त विवरण  इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह के निर्देश पर जिला बिलासपुर में नशे के विरुद्ध अभियान चला कर नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों पर कार्यवाही करने के दिए गए निर्देश के पालन में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप के मार्गदर्शन एवं सिविल लाइन सीएसपी उमेश प्रसाद गुप्ता के दिशा निर्देश पर थाना सिविल लाइन प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी गौरव ठाकुर एवं निरीक्षक प्रदीप आर्य को जरिये मुखबीर से सूचना मिला की मंगला बाजार के पास एक व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के फिराक में ग्राहक तलाश रहा है। उक्त सूचना को तस्दीक करने थाना सिविल लाइन से सहायक उपनिरीक्षक राजेशधार दीवान एवम चितगोविंद दुबे के हमराह स्टाफ देवेंद्र दुबे एवं राजेश नारंग को रवाना किया गया। जहां मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को अभीरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम बद्री विशाल राठौर पिता स्व निर्मल सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी खोडरी थाना पेंड्रा जिला जीपीएम (छ. ग.) बताया जिसके कब्जे से 04 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 40000 रुपए को विधिवत जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!