पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा थाना सीपत का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ( भापुसे ) जिला बिलासपुर एवं द्वारा होली त्यौहार एवं आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर दिनॉक 23.03.2024 को थाना सीपत का आकस्मिक निरीक्षण किया गया,  जिसमें थाना सीपत के सभी पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली  गई।

उन्हें नवीन कानून के संबंध में जागरूक होने तथा थाने में आने वाले प्रत्येक प्रार्थी से अच्छा व्यवहार करने उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के संबंध में हिदायत दी गई पुलिस स्टाफ की समस्याओं को सुना गया एवं निराकरण किया गया।

थाना सीपत के लंबित अपराध, चालान, मर्ग, एवं शिकायत का अधिक से अधिक निकाल करने हेतु सख्ती से हिदायत दिया गया, तथा क्षेत्र में लोक व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, सुचना तत्र दुरूस्थ रखने हेतु लोगो से जुडाव,   हेतु निर्देश किया गया है,

महिलाओं के द्वारा थाना में शिकायत करने आने पर महिला पुलिस कर्मचारी के द्वारा पुछताछ किया जाकर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देश  दिए गए।  

 समीक्षा उपरांत थाना सीपत के अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी को ईनाम से पुरूस्कृत किया गया है। 

 उसके पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ग्रामीण अर्चना झा के नेतृत्व में सीपत थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण चंद्र सिदार एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ थाना सीपत क्षेत्रांतर्गत बाजारपारा चौक, नवाडीह चौक, एनटीपीसी मटेरियल गेट, आदि स्थानों सभी थाना के अधिकारी / कर्मचारीयों के साथ पैदल पेट्रोलिंग किया गया। होली त्यौहार के मद्देनजर क्षेत्र में शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने, एवं नशे के हालत में, तीन सवारी वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरूध्द मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!