पुलिस अधीक्षक जशपुर ने रक्षित केंद्र जशपुर में राजपत्रित अधिकारी (पुलिस), थाना/चौकी प्रभारी एवं पुलिसकर्मियों संग मनाई होली, शांतिपूर्ण व्हीआईपी ड्यूटी एवं होली पर्व के बाद दूसरे दिन मनाई गई पुलिस वाली होली !

पुलिस अधीक्षक जशपुर ने रक्षित केंद्र जशपुर में राजपत्रित अधिकारी (पुलिस), थाना/चौकी प्रभारी एवं पुलिसकर्मियों संग मनाई होली, शांतिपूर्ण व्हीआईपी ड्यूटी एवं होली पर्व के बाद दूसरे दिन मनाई गई पुलिस वाली होली !

March 26, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – जशपुर : होली के एक दिन पश्चात दूसरे दिन दिनांक 26 मार्च को रक्षित केंद्र जशपुर में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने होली मनाई है। दिनांक 24 से 25 मार्च को माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री विष्णु देव साय के जिला प्रवास के दौरान एवं जिले भर में होलिका दहन एवं होली के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिले में बिना किसी घटना दुर्घटना के होली के संपन्न होते ही रक्षित केंद्र जशपुर में पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों ने एक दूसरे को अबीर-ग़ुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनायें दी।

जिले के सभी राजपत्रित अधिकारीगण, थाना/चौकी प्रभारीगण एवं कर्मचारी रक्षित केंद्र जशपुर पहुंचकर अपने पुलिस कप्तान को रंग-ग़ुलाल लगाकर होली की बधाइयाँ दिये। इसके पश्चात होली मनाने के लिए पहले से ही गाने-बाजे, फ़ाग गीत, ढ़ोल-नगाड़े की तैयारी थी। वहां पहुंचकर सभी ने फोटो लेकर खूब होली खेली एवं ठुमके लगाए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक जशपुर की धर्मपत्नी श्रीमती रेखा सिंह एवं पुत्र ऋभु समर्थ भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिले के एसपी ने साथ मिलकर गानों पर जवानों का साथ दिया। पुलिस होली के इस आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री अनिल सोनी, एसडीओपी जशपुर श्री चंद्रशेखर परमा, एसडीओपी बगीचा श्रीमती निमिषा पांडे, एसडीओपी कुनकुरी श्री विनोद मंडावी सहित समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रभारीगण, रक्षित निरीक्षक सहित जिले भर से अनेक पुलिस अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।