कुनकुरी नगर में रामनवमीं पर्व आयोजन हेतु समिति के अध्यक्ष बनाये गये पूरन गुप्ता
March 30, 2024समदर्शी न्यूज़, कुनकुरी: सनातन धर्म समिति के तत्वावधान में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले हिन्दू नव वर्ष, रामनवमीं महोत्सव, श्री हनुमान जन्मोत्सव के आयोजन हेतु वर्ष 2024 के लिये रामनवमीं आयोजन समिति का गठन किया गया। सनातन धर्मशाला में शनिवार को इस आयोजन को सम्पन्न कराने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से श्री पूरन गुप्ता को आयोजन समिति का अध्यक्ष मनोनित किया गया। बैठक में सनातन धर्म समिति के सदस्यों के साथ नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष पूरन गुप्ता ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि रामनवमी के पूर्व शहर के सड़क गली,चौक चौराहों सहित सभी घरों व दुकानों को भगवा ध्वज से सुशोभित कर पूरे शहर को भगवामय बनाया जाएगा। आयोजन समिति से जुड़े सदस्यों ने बताया कि पूर्व की तरह इस वर्ष भी भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। बताया कि रामनवमी शोभायात्रा को शांतिपूर्ण माहौल में निकाली जाएगी। साथ ही पूर्व की भांति ही सभी रामभक्त मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव में भक्तिभाव में लीन होकर अनुशासित तरीके से यात्रा में सम्मिलित होंगे।
स्मरण रहे कि अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के शुभारंभ के बाद यह पहला रामनवमीं पर्व है। जिससे इस वर्ष आयोजन को लेकर नागरिकों में भारी उत्साह व्याप्त है। आयोजन की तैयारियों को लेकर योजनाएं बनाना प्रारंभ भी कर दिया है। अन्य वर्षो की तुलना में इस वर्ष रामनवमीं पर्व को और भी भव्य रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में जयंत मिश्रा, ओम शर्मा, श्यामसुंदर बंग, इंदर हेड़ा, मनोज अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, राधेश्याम हेड़ा, राधेश्याम बंग, राजीव गर्ग, महेश त्रिपाठी, नीरज गुप्ता, विष्णु सोनी, राजेन्द्र गुप्ता, पूरन गुप्ता आदि सम्मिलित रहे।