नशे के विरूद्ध जशपुर पुलिस का बड़ा प्रहार : पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देशन में तपकरा पुलिस ने अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही को दिया अंजाम, चारपहिया वाहन में अवैध रूप से नशीली ताड़ी 500 लीटर को झारखंड से तस्करी कर ला रहे तीन आरोपी हुये गिरफ्तार.
March 30, 2024आरोपियों के विरूद्ध थाना तपकरा में धारा 34(1)(घ), 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज एवं तस्करी में प्रयुक्त टवेरा वाहन किया गया जप्त,
पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह (IPS) के निर्देशन में विगत 10 दिवस में जशपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब के कुल 47 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुये लाखों रूपये के कुल 703 लीटर अवैध शराब और मादक पदार्थ आबकारी एक्ट के अंतर्गत जप्त किया गया.
आरोपीगण – 1-शत्रुध्न राम उम्र 40 साल निवासी सरईटोली थाना तुमला, 2-प्रवीण नायक उम्र 19 साल कोनपारा चट्टीडाँड़ थाना तुमला, 3-बुधेश्वर प्रधान उम्र 25 साल दोनों निवासी कोनपारा चट्टीडाँड़ थाना तुमला.
समदर्शी न्यूज़ – जशपुर : पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह (IPS) द्वारा जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध नशीली वस्तु गांजा, शराब, नशीली दवायें एवं नशे की अन्य वस्तुओं के बारे में पतासाजी कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है, जिससे आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो तथा समाज को भी नशा मुक्त किया जा सके। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री अनिल कुमार सोनी के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी श्री विनोद मण्डावी के नेतृत्व में थाना तपकरा से भी एक विशेष टीम बनाकर अवैध नशीली वस्तुओं की पतासाजी कर कार्यवाही हेतु लगाया गया है।
इस पुलिस टीम को पतासाजी के दौरान मुखबीर से दिनांक 30 मार्च 2024 को सूचना मिली थी कि टवेरा वाहन क्रमांक CG 04 HC 3744 में कुछ लोग भारी मात्रा में अवैध रूप से नशीला मादक पदार्थ ताड़ी को झारखंड की ओर से बिक्री करने हेतु लेकर तपकरा की ओर आ रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल झिलीबेरना महुआटोली चौक के पास जाकर नाकाबंदी की गई, इसी दौरान रोड में आ रहे उक्त टवेरा वाहन क्रमांक सी.जी. 04 एच.सी. 3744 आते दिखा जिसे रोककर वाहन चालक एवं सवार अन्य लोगों से पूछताछ कर तलाशी लेने पर 14 बड़ी जरकिन एवं 05-05 लीटर के गोल डब्बा में भरा हुआ नशीला द्रव्य ताड़ी कुल 500 लीटर का मिलने पर वाहन इत्यादि सहित जप्त कर आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों द्वारा उक्त नशीला ताड़ी को झारखंड की तरफ से लाना बताया गया। आरोपीगण 1- शत्रुध्न राम उम्र 40 साल निवासी सरईटोली थाना तुमला, 2-प्रवीण नायक उम्र 19 साल एवं 3-बुधेश्वर प्रधान उम्र 25 साल दोनों निवासी कोनपारा चट्टीडाँड़ थाना तुमला का कृत्य धारा 34(1)(घ), 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पाये जाने से उन्हें आज दिनांक 30 मार्च 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी तपकरा उपनिरीक्षक सुनील सिंह, सहायक उपनिरीक्षक प्रेमिका कुजूर, प्रधान आरक्षक अजय लकडा, आरक्षक सन्तूराम, आरक्षक अविनाश लकड़ा, आरक्षक 392 अमित त्रिपाठी, सैनिक मुकेश साय पैंकरा आदि की सक्रीय भूमिका रही है।
श्री शशि मोहन सिंह (IPS) पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर (छ.ग.) ने जिला जशपुर के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ–सट्टा, एवं अन्य अवैध गतिविधियों की शिकायत मिलने पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है। विगत दस दिवस में जशपुर जिले के विभिन्न थाना/चौकी में अवैध शराब के कुल 47 प्रकरणों में आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुये लाखों रूपये के कुल 703 लीटर अवैध शराब एवं वाहन इत्यादि जप्त किए गए हैं।