प्रदेश प्रवक्ता ठाकुर ने कहा : लोकसभा चुनाव में बस्तर से टिकट काटकर कांग्रेस आलाकमान ने जो ठगी बैज के साथ की है, दरअसल उस पीड़ा और खिसियाहट में ऊलजलूल टिप्पणियाँ करके खम्भा नोचने का हास्यास्पद उपक्रम कर रहे
कांग्रेस और उसकी भूपेश सरकार का प्रदेश के हर वर्ग के लोगों के साथ ठगी करने का शर्मनाक ट्रैक रिकॉर्ड हो और हर मोर्चे पर जो ठगी कांग्रेस ने की है उसके चलते आज कांग्रेस ‘ठग्स ऑफ छत्तीसगढ़’ के नाम से मशहूर है : ठाकुर
समदर्शी न्यूज़, रायपुर : छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने अप्रैल फूल डे के बहाने से भाजपा पर ठगी करने के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के कटाक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए इसे लोकसभा चुनाव में साफ नजर आ रही कांग्रेस की हार की कुंठा से उपजा प्रलाप बताया है। श्री ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बस्तर से टिकट काटकर कांग्रेस आलाकमान ने जो ठगी बैज के साथ की है, दरअसल बैज उस ठगी की पीड़ा और खिसियाहट में जब-तब भाजपा के खिलाफ ऊलजलूल टिप्पणियाँ करके खम्भा नोचने का हास्यास्पद उपक्रम करते रहते हैं। श्री बैज ऐसा करके कांग्रेस के आलाकमान की नजरों में अव्वल बने रहने की होड़ में लगे हैं।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में तीन महीनों के अत्यल्प कार्यकाल में जिस तेजी से मोदी की गारंटी के वादों को पूरा करके दिखाया है, उससे बैज समेत कांग्रेस के तमाम नेता साँसत में हैं। अब जब उनके पास कहने को और कोई विषय या मुद्दा नहीं रह गया है तो वे मिथ्या प्रलाप करके जनता को बरगलाने की फिजूल सियासी कवायद कर रहे हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस और कांग्रेस की जिस सरकार का अपने पाँच साल के शासनकाल में प्रदेश के हर वर्ग के लोगों के साथ ठगी करने का शर्मनाक ट्रैक रिकॉर्ड हो, उस कांग्रेस के लोगों को भाजपा पर ठगी करने का कटाक्ष करना कतई शोभा नहीं देता है। जो सबसे बड़े ठग अपने शासनकाल में सिद्ध हुए हैं, वह कांग्रेसी आज ठगी की बात करते हैं तो इससे बड़ा राजनीतिक पाखंड कुछ और नहीं हो सकता।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री ठाकुर ने कहा कि जिन्होंने छत्तीसगढ़ में गंगाजल की झूठी कसम खाई पर अपने एक भी वादे को पाँच साल में पूरा नहीं किया, आज वह किस मुँह से भाजपा की तीन माह की सरकार पर तोहमत लगाने का शर्मनाक उपक्रम कर रहे हैं? पूर्ण शराबबंदी का वादा करके उससे साफ मुकरने वाले कांग्रेसी यह कदापि न भूलें कि युवाओं को 15000 करोड रुपए का बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था और वह नहीं दिया। 2 साल का किसानों का बकाया बोनस देने का वादा किया था तो नहीं दिया। संपत्ति कर माफ करने की बात की थी तो नहीं किया, 200 फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की बात की थी, नहीं लगाई। महिलाओं को 500 रुपए की राशि देने की बात की थी, नहीं दी। महिलाओं को चार सिलेंडर मुफ्त देने की बात कही थी, एक भी नहीं दिया। तो यह जो ठगी कांग्रेस ने की है उसके चलते आज कांग्रेस ‘ठग्स ऑफ छत्तीसगढ़’ के नाम से मशहूर है।