जूटमिल पुलिस की शराब रेड कार्रवाई में 11 बल्क लीटर महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार…… आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.
April 1, 2024समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : कल दिनांक 31 मार्च 2024 को थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अम्बेडकर नगर काशीराम चौक में शराब रेड कार्रवाई किया गया। थाना प्रभारी को मुखबीर से सूचना मिली थी कि अम्बेडकर नगर काशीराम चौक में रहने वाले केशव बंजारे, उसके घर के पास पुराने कच्चे मकान में अवैध बिक्री करने भारी मात्रा में शराब रखा हुआ है।
पुलिस टीम को रेड कार्रवाई में आरोपित केशव बंजारे पिता सुरेश कुमार बंजारे उम्र 39 साल निवासी अम्बेडकर नगर काशीराम चौक थाना जूटमिल रायगढ़ के कब्जे से एक प्लास्टिक जरिकेन और एक प्लास्टिक बोतल में रखा 7 लीटर महुआ तथा 200-200 एम.एल. वाली 20 पाउच महुआ शराब कुल शराब 11 बल्क लीटर कीमत करीबन 1,650/- रूपये का मिला जिसे गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त किया गया है। आरोपी केशव बंजारे के कृत्य पर थाना जूटमिल में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है। शराब रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक विरेन्द्र भगत, आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ और आरक्षक शशिभूषण साहू शामिल थे ।