अवैध नशीला पदार्थ गांजा के साथ आरोपिया पकड़ाई, रेल्वे लाईन के किनारे अवैध गांजा ब्रिकी कर रही थी, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

अवैध नशीला पदार्थ गांजा के साथ आरोपिया पकड़ाई, रेल्वे लाईन के किनारे अवैध गांजा ब्रिकी कर रही थी, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

April 1, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा बिलासपुर जिले मे ‘‘आॅपरेशन प्रहार‘‘ अभियान के तहत् अवैध मादक पदार्थ/नशीली दवाईओं को पकडने के आदेश परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) उमेश प्रसाद गुप्ता के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर निरीक्षक भारती मरकाम द्वारा टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे दिनांक 01.04.2024 को जरिये मुखबीर  सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी ठाकुर गौरव सिंह की टीम एवं थाना सिरगिट्टी टीम द्वारा रेल्वे लाईन के किनारे गणेशनगर से सबीना बेगम उर्फ मीनू पति मरहुम अकबर अली उम्र 30 वर्ष निवासी गणेशनगर चुचुहियापारा से काला कलर की पन्नी के अंदर कागज मे लपेटा हुआ 15 पुडिया मादक पदार्थ गांजा वजनी 50 ग्राम कीमती 500 रूपये व ब्रिकी रकम 2100 रूपये मिलने पर जप्त कर आरोपिया का कृत्य प्रथम दृष्टया अपराध सदर की धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का होना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजन को अवगत कराकर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु डीएसपी श्री ठाकुर गौरव सिंह, सउनि ईश्वरी मिश्रा, प्र.आर. 1339 मनोज राजपूत, आरक्षक केशव मार्को एवं विरेन्द्र राजपूत की अहम भूमिका रही।