थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा आठ जुआड़ियों के विरुद्ध की गई छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही : जुआड़ियों के कब्जे से कुल रकम 15,500/- रुपये व 52 पत्ती ताश एक बोरा फट्टी, मोमबत्ती किया गया जप्त.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है की पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री राजनेश सिंह द्वारा बिलासपुर जिले में जुआ-सट्टा एवं नशे के विरुद्ध कार्यवाही करने के दिए गए निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्री उमेश प्रसाद गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रशिक्षु डीएसपी गौरव ठाकुर एवं निरीक्षक प्रदीप आर्य को सूचना मिली थी कि मंगला धुरीपारा नदी किनारे कुछ जुआड़ियों के द्वारा रुपए पैसे का दांव लगाकर ताश पत्ती से जुआ खेल रहे हैं। जिसकी सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु थाना स्टॉफ के साथ पर एसडीआरएफ की टीम गठित कर दिनांक 31 मार्च 2024 को प्राप्त मुखबीर सूचना के अनुसार धुरीपारा मंगला नदी किनारे आम जगह पर पहुंचकर जुआ रेड की कार्यवाही की गई।

जहां कुछ जुआड़ी पुलिस को देखकर भाग गये व मौके पर 08 जुआड़ी मिले क्रमश: 01. महादेव पटेल पिता डेरिहा पटेल के फड से 1000/- रूपया पास से 200/- रूपया, 02. संतोष कुमार पिता तिरिथ राम के फड से 800/- रूपया पास से 300/- रूपये, 03. इकबाल अली पिता सब्बीर अली के फड से 1100/- रूपया पास से 400/- रूपया 04. सूरज पटेल पिता परसराम पटेल के फड से 700/- रूपया पास से 400/- रूपया, 05. राजकुमार पिता तिज्जू कश्यप के फड से 1500/- रूपया पास से 300/- रूपया, 06. रघुबीर पटेल पिता बहोरन पटेल के फड से 1200/- रूपया पास से 200/- रूपया, 07. राकेश पटेल पिता गोकूल पटेल के फड से 2000/- रूपया पास से 400/- रूपया, 08. पवन मनवानी पिता जगदीश मनवानी के पास से 4000/- रूपया पास से 1000/- रूपया सहित जुआ खेलते हुए रंग हाथों पकडा गया। जिनके कुल फड़ से 12,300/- रूपये एवं कुल पास से 3200/- रूपये कुल जुमला रकम 15,500/- रूपये व 52 पत्ती ताश, एक बोरा फट्टी, मोमबत्ती बरामद होने पर गवाहों के समक्ष जप्ती पत्रक के अनुसार जप्त किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!