गोयल किंडरगार्डन इंग्लिश मीडियम स्कूल का पत्थलगांव विधायक गोमती साय के हाथों हुआ उद्घाटन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर/पत्थलगांव : मंगलवार को  पत्थलगांव में गोयल किंडरगार्डन इंग्लिश मीडियम स्कूल की ओपनिंग पत्थलगांव विधायिका गोमती साय के द्वारा की या गया इस मौके पर गोयल परिवार के मुखिया बारूमल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल ,पप्पल गोयल, घनश्याम अग्रवाल, शंभू अग्रवाल भी मौजूद रहे।

पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे का विकास शिक्षा के प्रारंभिक स्तर से ही होता है बच्चों की यदि नींव को ही अच्छे से सींचा जाए तो पौधा अच्छे स्तर पर बनता है वही बातें शिक्षा में भी कही जाती है कि बच्चों का नींव प्रारंभिक स्तर की शिक्षा यदि अच्छे तरीके से मिल जाए तो आने वाला भविष्य बच्चों का उज्जवल होता है उन्होंने कहा कि शिक्षा को जितना हमारे द्वारा बाटा जावेगा उतना ही शिक्षा का स्तर अच्छा होता है इसका उदाहरण हम ब्लड डोनेशन से लगा जा सकता है व्यक्ति जितना ब्लड डोनेशन करेगा शरीर में उसका खून उतना अधिक बनता है वही बातें शिक्षा के क्षेत्र में भी देखी जाती हैं ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!