जशपुर सरना एथनिक रिसॉर्ट में 30 दिसम्बर 2021 को मृदंग आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता आयोजित

December 25, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. जिला प्रशासन जशपुर की पहल, जोहार जशपुर के अंतर्गत कलात्मक, रचनात्मक, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं पर्यटन जैसे विभिन्न कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा सरना एथनिक रिसॉर्ट बालाछापर में आगामी 30 दिसम्बर 2021 को मृदंग आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दल को 15001 का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। यह आयोजन सभी आम नागरिकों के लिए खुला रहेगा। दर्शक सरना एथनिक रिसोर्ट पहुँचकर कार्यक्रम का आनंद ले सकते है।