तोरवा पुलिस एवं आरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही : अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाला आरोपी चढ़ा तोरवा पुलिस के हत्थे, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु. से.) के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं अवैध नशे पर लगातार कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री उमेश कश्यप एवं सी.एस.पी. (कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध गांजा बिक्री करने वालों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया गया। इसी दौरान टीम को सूचना मिली थी कि आरपीएफ कॉलोनी पानी टंकी के पास एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है।

जिसकी सूचना पर तत्काल संदिग्ध आरोपी भाग न जाये इसलिये थाना तोरवा स्टॉफ की टीम सूचनास्थल पहुंचकर आरपीएफ की टीम के साथ घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया। जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम संजू गोंड उर्फ काजिम शाह पिता छोटेलाल गोंड उम्र 20 साल पता करगी रोड गढ्ढापारा थाना कोटा बिलासपुर छत्तीसगढ़ बताया गया। जिसके कब्जे से 4 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 24,000/- रुपए जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है, पूछताछ जारी है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा, आरपीएफ निरीक्षक भास्कर सोनी उपनिरीक्षक कमल नारायण शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक टी.आर.कुर्रे, सहायक उपनिरीक्षक भरतलाल राठौर,  आरक्षक उज्ज्वल किशोर, आरक्षक लक्ष्मी कश्यप, आरक्षक अशोक चंद्राकर, आरक्षक गुना लाल ध्रुव का सराहनीय योगदान रहा है

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!