जशपुर : मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का आठवॉ चरण 15 जून से 10 जुलाई तक
June 15, 2023मच्छरों के प्रजनन को रोकने एवं मलेरिया के संक्रमण से बचने के लिए की जा रही है अपील
मलेरिया परजीवी को नष्ट करने बताया जाएगा उपाय
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् 15 जून से 10 जुलाई तक मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का आठवॉ चरण चलाया जा रहा है। जिसमें मच्छरों के प्रजनन को रोकन एवं मलेरिया के संक्रमण से बचने, मलेरिया के लक्षण, मच्छरदानी के प्रयोग, घरों के आस-पास सफाई रखने और अनावश्यक पानी जमा न होने देने के संबंध में जानकारी दी जा रही है।
समुदाय से मलेरिया परजीवी को समूल नष्ट करने के लिये पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी चयनित क्षेत्र जहॉ पिछले वर्ष की तुलना में एक भी मलेरिया प्रकरण पाया गया हो ऐसे ग्रामों को इस अभियान में चयनित कर मास स्क्रीनिंग एवं पालीअप किया जाएंगा। अभियान के दौरान धनात्मक पाए गए रोगियों को पूर्ण उपचार देने से मलेरिया परजीवी को नष्ट किया जा सकता है, इसके साथ-साथ उन क्षेत्रों में रहने वाले सभी व्यक्तियों के द्वारा शासन द्वारा प्राप्त एलएलआईएन मच्छरदानी दावालेपित मच्छरदानी के नियमित उपयोग तथा मच्छरदानी स्त्रोत नियंत्रण गतिविधियों के क्रियान्वयंन से संबंधित क्षेत्र को मलेरिया मुक्त किया जा सकता है।
अभियान के दौरान समुदाय को सोते समय एलएलआईएन मच्छरदानी का उपयोग हेतु जागरूक करने के लिये समय 7ः00 बजे सीटी बजवाकर जागरूक किया जाएगा।