सरगुजा पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण कायम रखने हेतु आबकारी एक्ट की कार्यवाही जारी : सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के पांच अलग-अलग मामलों में कुल पाँच आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

सरगुजा पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण कायम रखने हेतु आबकारी एक्ट की कार्यवाही जारी : सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के पांच अलग-अलग मामलों में कुल पाँच आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

April 4, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत जिले में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण कायम रखने हेतु आबकारी एक्ट के अंतर्गत सख्त कार्यवाही जा रही है। इस प्रकार की कार्यवाही से असामाजिक तत्वों पर रोकथाम की जा सकेगी एवं आमजनों में डर का माहौल नहीं रहेगा। इसी क्रम में ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत विगत दिवस को थाना मणीपुर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर अलग-अलग मामलों में कुल 05 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 36(च) के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

उक्त मामलों में थाना मणीपुर पुलिस द्वारा कुल 05 मामलों में थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने से कुल 05 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 36(च) की कार्यवाही की गई है। आबकारी एक्ट के अंतर्गत आरोपीगण दिनेश साहू, उम्र 25 वर्ष निवासी दर्रीपारा, आरिफ हुसैन उम्र 28 वर्ष निवासी मस्जिदपारा जयस्तंभ चौक, ओमप्रकाश उम्र 37 वर्ष निवासी पड़वा मोड़ पलामू हा.मु. सत्तीपारा, जाहिद उम्र 22 वर्ष बहेराडिह लुण्ड्रा हा.मु. गोधनपुर व अमन कुशवाहा उम्र 22 वर्ष हा.मु. सत्तीपारा के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।

सरगुजा पुलिस द्वारा ऑपरेशन विश्वासके अंतर्गत आबकारी एक्ट की कार्यवाही जारी रखी जायेगी, इससे आपराधिक गतिविधियों पर निश्चित् रूप से नकेल कसी जा सकेगी।