जशपुर कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के निर्माण कार्यों की ली समीक्षा बैठक : कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के साथ ही गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के दिए निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने विगत दिवस कलेक्टोरेट सभाकक्ष में लोक निर्माण विभाग एवं पीएमजीएसवाई के निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों एवं क्रियान्वयन एजेंसी की बैठक लेकर कार्य प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर निगरानी रखने एवं निर्माण कार्याे में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, लोक निर्माण विभाग के अनुभाग जशपुर एवं पत्थलगांव के कार्यपालन अभियंता, पीएमजीएसवाई के अधिकारी, विभाग के एसडीओ, उपअभियंता सहित निर्माण इकाई प्रमुख उपस्थित थे। कलेक्टर ने बैठक में अनुपस्थित क्रियान्वयन एजेंसी पर कार्यवाही करने के निर्देष दिए।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत निर्माणरत भवन एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित्त किए जा रहे सड़क, पुल सहित सड़क नवीनीकरण कार्य के अद्यतन स्थिति, भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों एवं ठेकेदार को निर्माणाधीन भवन के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कार्यस्थल पर श्रमिक एवं आवश्यक उपकरण बढ़ाने सहित सभी कार्यस्थलों पर समांतर कार्य संचालित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी इकाईयों को कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए सभी .िक्रयान्वयन एजेंसी इस बात का विशेष ध्यान रखें। साथ ही सभी विभाग प्रमुखों को अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण करने निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्ता पर भी निगरानी रखने की हिदायत दी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!