सरगुजा पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत आबकारी एक्ट की कार्यवाही जारी : अवैध मादक पदार्थ बिक्री करने के मामले में चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही !

सरगुजा पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत आबकारी एक्ट की कार्यवाही जारी : अवैध मादक पदार्थ बिक्री करने के मामले में चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही !

April 5, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जिले में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण कायम रखने हेतु ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अन्तर्गत आबकारी एक्ट के अंतर्गत ताबड़तोड़ एवं कड़ी कार्यवाही की जा रही है। जिला के अन्तर्गत थाना मणीपुर, दरिमा एवं कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध महुआ शराब एवं अवैध मादक द्रव्य पदार्थ ताड़ी बिक्री करने के अलग-अलग मामलों में 04 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है, जिनके कब्जे से कुल साढे़ 12 लीटर अवैध महुआ शराब एवं साढे़ 04 लीटर अवैध नशीली मादक द्रव्य ताड़ी जप्त किया गया है।

आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(क) के अन्तर्गत थाना मणीपुर द्वारा आरोपी मुनमुन ठाकूर निवासी अटल आवास बाबूपारा अम्बिकापुर के कब्जे से 04 लीटर अवैध महुआ शराब, आरोपी संदीप लकड़ा निवासी नान दमाली थाना दरिमा के कब्जे से साढ़े 04 लीटर अवैध महुआ शराब एवं आरोपी प्रदीप लकड़ा निवासी नानदमाली थाना दरिमा के कब्जे से अवैध महुआ शराब 04 लीटर जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(घ) के अन्तर्गत थाना कोतवाली द्वारा आरोपी गोपाल मजूमदार उम्र 52 वर्ष, निवासी बंगाली चौक के पास अम्बिकापुर के कब्जे से साढे़ 04 लीटर अवैध मादक द्रव्य ताड़ी जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना मणीपुर, दरिमा एवं कोतवाली पुलिस स्टॉफ की भूमिका महत्वपूर्ण रही है