दो दिवसीय सपोर्टिव सुपरविजन प्रशिक्षण कार्यशाला सीएचसी पत्थलगांव में प्रारंभ
April 5, 2024समदर्शी न्यूज़, जशपुर : जिला प्रशासन द्वारा यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से संचालित संकल्प कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय सपोर्टिव सुपरविजन प्रशिक्षण कार्यशाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव में प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण में पत्थलगांव और फरसाबहार विकासखंड के महिला एवं बाल विकास विभाग ,स्वास्थ्य विभाग ,एनआरएलएम ,शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के साथ प्रशिक्षण में यूनिसेफ छत्तीसगढ़ से प्रशिक्षक के रूप में यूनिसेफ राज्य सलाहकार श्री अभिषेक त्रिपाठी ,खंड चिकित्सा अधिकारी पत्थलगांव डॉक्टर जेम्स मिंज सर जिला समन्वयक तेजराम सारथी बीपीएम पत्थलगांव धर्मेंद्र धुर्वे शामिल रहे।।