जशपुर जिले में दीवार लेखन और स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं किया जा रहा जागरूक, महिलाओं ने हाथों में मेहंदी लगाकर दिया संदेश, ली शपथ
April 5, 2024स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जारी
समदर्शी न्यूज़, जशपुर : शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओ को जागरूक करने हेतु जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत रैलियों तथा सार्वजनिक स्थलों पर दीवारों पर नारे एवं स्लोगन लिखकर मतदाताओ को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम के तहत स्कूलों तथा कॉलेजों में भी नवीन मतदाताओं को मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में जनपद पंचायत दुलदुला के हरियाली महिला क्लस्टर कस्तूरा में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली सामूहिक शपथ एवं मेंहदी,रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया । विभिन्न ग्रामों में स्लोगन लेखन कर 7 मई को आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए जागरूक किया गया । इसी तरह स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जशपुर प्रेरणा महिला कलस्टर संगठन द्वारा भी दीवार लेखन के माध्यम से लोकतंत्र में सहभागिता के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया गया । साथ ही शत-प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाई गई । जिले भर में अभियान के तहत महिलाओं द्वारा निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने हेतु सभी मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है।