महाराष्ट्र के किसानों ने जशपुर जिले में उगाए जा रहे फसलों का भ्रमण कर किया अवलोकन

महाराष्ट्र के किसानों ने जशपुर जिले में उगाए जा रहे फसलों का भ्रमण कर किया अवलोकन

April 5, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : महाराष्ट्र प्रान्त के पालधर जिले जावर विकासखंड से आये आदिवासी कृषक फार्मर्स प्रोडूसर कंपनी के किसानों ने जशपुर जिले में उगाये जा रहे सेव, नाशपती, स्ट्राबेरी, मिर्च, टमाटर की खेती चाय की खेती का अध्ययन भ्रमण कर किसानों से चाय की खेती के गुर सीखे ।

उसके बाद नाबार्ड बाड़ी कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम करदना में उगाये जा रहे सेव एवं नाशपती बाड़ी का भ्रमण कर अवलोकन किया। उसके पश्चात् ग्राम कोपा में स्ट्राबेरी की खेती एवं नाशपती का पौधा रोपण के बारे में किसानों से सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त किये। उसके पश्चात् हरित क्रांति एफपीओ के सदस्यों से एफपीओ के कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त किये। एफपीओ के सदस्यों के द्वारा लगाये जा रहे मिर्ची की खेती, टमाटर की खेती का भी अध्ययन भ्रमण कर जानकारी प्राप्त किये। किसानों ने जिले में चलाये जा रहे कार्यक्रमों से प्रभावित होकर अपने क्षेत्र में भी इस प्रकार के खेती करने की पहल शुरु करने की बात कही गयी l