पत्थलगांव ब्लॉक में  दो दिवसीय सपोर्टिव सुपरविजन कार्यशाला सम्पन्न : टीकाकरण, सुरक्षित पलायन, बाल विवाव रोकथाम, सिकल सेल सहित अन्य विषयों पर हुई चर्चा

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : जिला प्रशासन और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में संकल्प  कार्यक्रम के तहत जिले में  सपोर्टिव सुपरविजन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पत्थलगांव ब्लॉक में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 4 और 5 अप्रैल को  किया  गया । कार्यक्रम के अंतर्गत गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य, पोषण व अन्य सेवाओं का लोगों तक पहुंच बनाने में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी के लिए आयोजित की गई। पत्थलगांव ब्लॉक में आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी व बीएमओ डॉ. जे मिंज शामिल  हुए। इस दौरान  कार्यशाला में सम्मिलित सभी  बीपीएम, सुपरवाइजर, मितानिन ब्लॉक समन्वयक, सीडीपीओ, एमटी को प्रमाण पत्र देकर सभी को समन्वय बना कर बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया | प्रशिक्षण में सपोर्टिव सुपरविजन के उद्देश्य, भूमिका, दक्षता व विशेषता, व्यवहार परिवर्तन संचार, बाधक एवम सहायक जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रशिक्षक के रूप में यूनिसेफ राज्य सलाहकार अभिषेक त्रिपाठी व सहयोगी जिला समन्वयक तेजराम सारथी उपस्थित रहे । प्रशिक्षण के पश्चात जिले टीकाकरण, सुरक्षित पलायन, बाल विवाव रोकथाम, सिकल सेल पर कार्य किया जायेगा| गौरतलब है कि जिला प्रशासन जशपुर द्वारा  यूनिसेफ के  तकनीकी सहयोग से जिले में संकल्प कार्यक्रम की शुरुआत  की है। जिसके तहत  अलग-अलग विभाग के  कर्मचारियों के साथ सपोर्टिव सुपरविजन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है |  जशपुर में 12 – 15 मार्च और बगीचा विगत 02- 03 अप्रैल को कार्यशाला आयोजित कि गई थी । संकल्प  कार्यक्रम के तहत यह  कार्यशाला जिले भर में जारी है|

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!