तखतपुर के अपराध में फरार आरोपी वेदप्रकाश राजपूत उर्फ दीपक हुआ गिरफ्तार, 11 लाख रूपये नगद एवं बलेनो कार लेकर हुआ था फरार,आरोपी के विरुद्ध की थाना क्षेत्रों मे अपराध हैं दर्ज.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विस्तृत विवरण इस प्रकार है प्रार्थी कैलाश चंद्र अग्रवाल ने दिनांक 06 मार्च 2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके ड्राईवर वेद प्रकाश सिंह निवासी तालापारा बिलासपुर ने प्रार्थी का बलेनो कार क्रमांक CG 10 AV 1529 सहित नगदी 11 लाख रूपये लेकर फरार हो गया है। रिपोर्ट पर धारा 406 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से) को दी गई। मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से) के द्वारा आरोपी की तत्काल पतासाजी हेतु निर्देश दिये गये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सायबर सेल प्रभारी श्री अनुज कुमार एवं एसडीओपी कोटा श्रीमति नूपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक हरिशचंद्र टांडेकर, सायबर सेल व तखतपुर पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया।

वेदप्रकाश राजपूत के रायपुर में होने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही कर वेदप्रकाश को पकड़ कर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया। जो दिनांक घटना 06 मार्च 2024 को कैलाशचन्द्र अग्रवाल का बलेनो कार सहित 11 लाख रूपए लेकर भाग जाना बताया तथा पकड़े जाने के डर से कार को बीच रास्ते में गनियारी के पास में छोड़ कर भाग कोटा बस से जाना बताया गया। बाद में वेदप्रकाश 3300/- रूपये में प्राईवेट कार किराया कर कोरबा पहूंचा, जहां अपने लिए एक आईफोन एप्पल 48 हजार रूपये लिया व आटोडील से 06 लाख 51 हजार रूपये में एक एनोवा कार क्रमांक सीजी 12 एई 6050 को खरीदा और कार को अपने नाम पर पंजीकृत कराया तथा मंण्डला चला गया। वहां रहकर महादेव सट्टा एप्प में 3 लाख रूपये हार गया और खरीदे हुए आईफोन को बेच दिया तथा 3500/- रूपये में रेडमी मोबाईल खरीदा और दिनांक 29 मार्च 2024 को इनोवा से रायपुर पहूंचा, जहां मो. मुनुरूद्दीन नामक व्यक्ति के पास 2,40,000/- रूपये में इनोवा कार को बेंच दिया तथा पुनः महादेव एप्प में सट्टा खेलकर 04 लाख रूपये पाया और एक आईफोन मोबाईल 48,000/- रूपये में खरीद लिया तथा अपने लिए 1,08,000/- रूपये में मोटरसायकल खरीदकर रायपुर प्रेरणा हाटल में रहने लगा। आरोपी वेदप्रकाश से पूछताछ कर उसके पास से बलेनो कार की चाबी, शेष नगदी रकम 3,10,000/- रूपये, मोटर सायकल, मोबाईल फोन तथा रकम लेकर भागने में प्रयुक्त थैला अपने मेमोरण्डम के आधार पर जप्त कराया है।

आरोपी वेदप्रकाश राजपूत आदतन अपराधी है कई अपराधिक रिकार्ड है आरोपी के नाम वर्ष 2006 में थाना तारबहार में अपराध क्रमांक 308/2006 धारा 336 भादवि का अपराध है। वर्ष 2013 में कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध क्रमांक 114/2013 धारा 407 भादवि में बीएसएनएल कंपनी का ईसीजी मशीन लेकर उसे बनवाने के नाम पर 16000/- रूपये लेकर फारार हो गया था। इसी प्रकार वर्ष 2018 में बिल्हा थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध क्रमांक 192/018 धारा 406 भादवि में आरोपी द्वारा प्रार्थी के मुनीम के पास से 2,50,000/- रूपये पहुंचाने के नाम से पैसे लेकर फरार हो गया था। वर्ष 2021 में आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाईन में भी अपराध क्रमांक 442/2021 धारा 407 भादवि का अपराध जिसमें आरोपी 2,00,000/- रूपये लेकर फरार हो गया था, वर्ष 2023 में थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 254/2023 धारा 294,323,506,427 भादवि का अपराध पंजीबद्ध है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!